आसमां जब भी पास होता है
आसमां बहुत ख़ास होता है
आसमां तुम हो तुम हो आसमां
तुम दूर हो दरमिया हो आसमां
कर्म है आसमां मर्म है आसमां
रोज़ डूबता रोज़ निकलता आसमां
रोशन है आसमां मौसम है आसमां
कभी गरज़ता कभी बरसता आसमां
अर्श तुम स्पर्श तुम
प्रेम तुम प्रीत तुम
आसमां तुम रोज़ आते हो
छिपकर बादलों में पुनः गमन कर जाते हो
राह तुम्हारी आह तुम्हारी
नित नैन भीगो जाते हो
आसमां तुम आसमां हो
आनंद पर्व भर जाते हो