आसमां

आसमां जब भी पास होता है
आसमां बहुत ख़ास होता है
आसमां तुम हो तुम हो आसमां
तुम दूर हो दरमिया हो आसमां
कर्म है आसमां मर्म है आसमां
रोज़ डूबता रोज़ निकलता आसमां
रोशन है आसमां मौसम है आसमां
कभी गरज़ता कभी बरसता आसमां
अर्श तुम स्पर्श तुम
प्रेम तुम प्रीत तुम
आसमां तुम रोज़ आते हो
छिपकर बादलों में पुनः गमन कर जाते हो
राह तुम्हारी आह तुम्हारी
नित नैन भीगो जाते हो
आसमां तुम आसमां हो
आनंद पर्व भर जाते हो


तारीख: 13.09.2019                                    मनोज शर्मा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है