दोस्तों संग घूमना
समझदारी की बातें करना
रिश्तों की फ़िक्र करना
अब मुझे अच्छा नहीं लगता
थक कर जब घर लौटूं
बिखरे पड़े सामान को टटोलना
सिंक में पड़े बर्तनों का ढ़ेर
सलवटें पड़े कपड़ों को
समेटना अब अच्छा नहीं लगता।
बच्चों की चिल्लाहट,
तुम्हारी नाराजगी
रोटी सेंकना,रसोई में तपना
खाना परोसने का हुनर
अब अच्छा नहीं लगता।
जिम्मेदारी का बोझ सिर पर लादना
टूट कर हर रिश्ते को निभाना
ना चाहकर भी इच्छा को मारना
दो दो जगह पर काम करना
अब अच्छा नहीं लगता।
हालातों से समझौता करना
दुःख में भी हंसी रखना
घूट घूट कर जीना
यकिन मानो अब अच्छा नहीं लगता।