पिज्जा के मैल्टिड चीज़ के जैसी,
रिश्तों को यम्मी बनाती माँ,
पास्ता के सास के मिर्च सी तीखी,
जी भरकर डांट पिलाती माँ !
चिप्स के जैसी टैंगी बातें,
मोमोज़ की फिलिंग सी भाती माँ !
बर्गर की क्रीमी लेयर्ज़ से टपकता,
मेयोनीज सा प्यार लुटाती माँ !
मैगी के स्लर्पी टैक्सचर जैसी,
नाचोस के क्रिस्प सी झुंझलाती माँ !
इटैलियन किचिन में खाना बनाती,
वीडियो काल से अपनापन जताती माँ !
हमको तब और भी भाती है,
जब कुछ घर का, कुछ स्विगी कर मंगवाती माँ !