कोरोना का रोना

कोरोना का भी अजब है खेल
बंद करवा दिया लोगों का मेल।
इन दिनों हर आदमी परेशान है
बाहर कोरोना घर में आफत में जान है।


21दिनों की हुई है जब से तालाबंदी
आ गयी है सबके कामों में मंदी।
समय बिताने के लिए कर रहे नये नये काम 
कोई गिने माचिस की तीली तो कोई करे आराम।


कोई गिने नमकीन में दाने
तो कोई बनाये काम से बचने के बहाने।
कोई करे भजन तो कोई करे सफाई
बंद है 21 दिन सबकी कमाई।


डॉक्टर्स, पुलिस व अन्य सभी का हम पर है उपकार
मानव जाति की सेवा के लिए बहुत बहुत आभार।
एक बात रखना याद कोरोना को है हराना
तो 21दिन सब अपने घर में ही बिताना।


तारीख: 06.04.2020                                                        विशाल गर्ग






नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है