कोरोना का सफाया हम करेंगे मिलकर साथ
हाथ जोड़ करेंगे नमस्ते नहीं मिलायेंगे हाथ।
कोरोना की नहीं चलने देंगे मनमानी
हाथों को साफ करेंगे लेकर साबुन पानी।
इस जंग में मदद करेंगे सरकार की पूरी
कुछ दिन बनाये रखेंगे सामाजिक दूरी।
लॉकडाउन का अच्छे से पालन करना है
इस विकट परिस्थिति में बिल्कुल भी नहीं डरना है।
ना करें घर से निकलने की भूल
यही है लॉकडाउन का मूल
हम सब मिलकर लॉकडाउन का सफल बनायेंगे
भारत में कोरोना को जड़ से मिटायेंगे।