ख़्वाहिश

चर्चित होने की नहीं कोई ख्वाहिश हमारी
चर्चा गर हो जाए तो कोई गिला नहीं है
गुमनाम होकर भी सब के
दिलों में बस जाना तो कोई सजा नहीं है 
पीने पिलाने से नहीं चलती जिंदगी हमारी
मिल जाए अगर पीने को तो कोई मना नहीं है


तारीख: 14.10.2024                                    प्रतीक बिसारिया




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है