कोई रहे ना रहे,
इरादे साथ रहेंगे,
अकेली सुनसान राहों पर
सितारें साथ चलेंगे ।
दिल नहीं हुआ अभी उदास,
मन नहीं हुआ अभी हताश,
राहें अँधेरी हैं मगर
रौशनी की है मुझे तलाश ।
दिल नहीं हुआ अभी उदास।
बुझी नहीं है अभी प्यास,
बाकी है जब तक साँस,
बँजर, बदरंग राहों पर
लहरों/ बादलों की है मुझको तलाश ।
बुझी नहीं है अभी प्यास ।
चाहे ना हो किसी का साथ,
चाहे दिन हो या हो रात,
पथराई खाकों में, मुरझाई आसों में,
लूँगा मैं अपनी मंज़िल तलाश ।
चाहे ना हो किसी का साथ।