मुश्किलें आती रहेगी
संघर्ष जारी रहेंगे
जीवन के इस रण में
जीतते हारते रहेंगे
एक कदम आगे बढ़ेगा
प्रकृति का प्रतिरोध
दो कदम पीछे खींचेगा
जिजीविषा कदम आगे बढ़ाएगी
कदम आगे पीछे होते रहेंगे
अनवरत प्रयास होंगे
मंजिल करीब आएगी
लेकिन नहीं ये मृग मरीचिका है
अभी बहुत दूर जाना है
बस चलते जाना है