कई सालों बाद, छत पर
जब कल तुम्हे देखा
सांसें थम सी गई ऐसे
जैसे थमी हुई है
ये दुनिया आजकल
लगा जैसे इशारे से बता रही हो
"अब ट्यूशन नहीं आऊंगी
बात चीत करना भी मुश्किल होगा
मम्मी पूछने लगी हैं"
एक पल में जी गया मैं
10 साल पुरानी वह शाम
जैसे सारी यादें उमड़ कर
फिर से वापस आ गई हों
दिल को ज़िंदा रखने के लिए
यादों का lockdown ज़रूरी है