ये वक्त भी बीत जाएगा
हां माना थोड़ा कठिन है यह समय,
पर खुद में विश्वास रखो,
ये वक्त भी बीत जाएगा॥
कभी दिल टूटेगा,
कभी धैर्य टूटेगा,
हां माना कभी विश्वास भी
डगमगाएगा,
पर खुद में विश्वास रखो,
ये वक्त भी बीत जाएगा॥
हां माना बुरा है यह वक्त,
घाव भी बड़े छोड़ जाएगा,
पर खुद में विश्वास रखो
ये वक्त भी बीत जाएगा॥
कहां तक ये मौत का मातम
अंधेरे को छलेगा,
कभी तो ये उदासी
के दिन भरेंगे,
कभी सुख,कभी दुख
यहीं तो जिंदगी है,
ये पतझड़ का मौसम
भी बस घड़ी दो घड़ी का है,
खुद में विश्वास रखो
ये वक्त भी बीत जाएगा॥