जो ऊब गए ज़िंदगी से मक़तल गए

जो ऊब गए ज़िंदगी से मक़तल गए
इससे पहले के गिर पड़ते संभल गए


कुछ इंसा की शक्ल में भेड़िए है
कुछ नक्सल बने कुछ चम्बल गए


इश्क़ आफ़ताब है दूर से देखो
जो पास गए जल गए पिघल गए


और माँ के बिना आने लगी है नींदे आजकल
एहसास हुआ के हम कितने बदल गए


तारीख: 27.08.2017                                    राहुल तिवारी









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है