ये उम्र खतरनाक है,देख-भाल के रहिए
इस दिल के मामले में संभाल के रहिए
क्या पता कब हवा बदल जाए यहाँ पे
सो किस्मत का सिक्का उछाल के रहिए
जज़्बा,जुनून,पागलपन,दीवानगी जो भी कहें
मौका जब भी मिले इसे निकाल के रहिए
कोई हद नहीं होती है इस मुआमले में
दुनिया जो कहे,आप कमाल के रहिए