दिवाली आई है
उमंग हृदय में भरकर कुछ कहने आई है
कहती कुछ दिवाली की रंगोली कुछ
संदेशा लेकर आई है।
मन में आशा भरकर धर्म के साथ भाईचारा फैला दो
ज्ञान का दीपक मन में प्रकाश फैलाए
घर - घर एक संदेशा फेैला दो।
रंगो से भरी रंगोली पटाखों पर कहती है कुछ
पटाखे करते प्रदूषण, अपनी मातृभूमि की सूनो पुकार
हर घर घर खुशियों हो जाए,
ये दिवाली की रंगोली कुछ कहने आई है।