कुछ बातें हमसे सुना करो

कुछ बातें हमसे सुना करो,
कुछ बातें हमसे किया करो।
मुझसे दिल की बात बता डालो,
तुम होंठ ना अपने सिया करो।

जो बात लबों तक ना आए,
आँखों से कह दिया करो।
कुछ बातें कहना मुश्किल हैं,
तुम चेहरा मेरा पढ़ लिया करो।

जब तन्हा-तन्हा होते हो,
आवाज़ मुझको दे दिया करो।
तेरी नज़र ने यह क्या वार किया,
मुझको मुझसे जुदा कर दिया, पिया।


तारीख: 31.05.2025                                    रीमा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है