आम

मैं फलों का राजा आम हूॅं ।

आम भले ही नाम है मेरा लेकिन मैं किस्मों में सर्वनाम हूॅं ।

केसर, तोता, लंगड़ा, बादाम आदि किस्मों में मिलता हूॅं ।

अचार, पापड़, रस, आइसक्रीम कई रूपों में दिखता हूॅं ।

रंगों में भी नहीं हूॅं पीछे लाल हरा और पीला हूॅं ।

सभी मुझको खाकर कहते हैं, मैं फल बड़ा रसीला हूॅं।


तारीख: 06.06.2025                                    निधी खत्री




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है


नीचे पढ़िए इस केटेगरी की और रचनायें