मैं फलों का राजा आम हूॅं ।
आम भले ही नाम है मेरा लेकिन मैं किस्मों में सर्वनाम हूॅं ।
केसर, तोता, लंगड़ा, बादाम आदि किस्मों में मिलता हूॅं ।
अचार, पापड़, रस, आइसक्रीम कई रूपों में दिखता हूॅं ।
रंगों में भी नहीं हूॅं पीछे लाल हरा और पीला हूॅं ।
सभी मुझको खाकर कहते हैं, मैं फल बड़ा रसीला हूॅं।