प्लास्टिक की सीटी


आज भी याद है…
 प्लास्टिक की सीटी की खुशबू
 जो माँ खरीदकर लायी थी एक बार बचपन मैं ..


.लेकिन अब मैं बड़ा हो गया हूँ,
 प्लास्टिक की सीटी
 अब मेरे स्वाभिमान को आहत करती है. 


मैं कई महँगी चीज़ों के सपने रखता हूँ
 मेरे साथियों की तरह. ...
लेकिन लगता नहीं कोई मुकाबला कर पाएगा 
उस प्लास्टिक की सीटी का. ...


हाथ से खाने का शौक है 
लेकिन चम्मचों की दुनिया मैं मुझे, 
अपना झूठा रुतबा भी- कायम रखना है
 दोस्तों के बीच. 


और हाँ... मैंने भी अपने शब्दकोश मैं 
खेद, शर्म, और अफ़सोस जैसे शब्द शामिल कर लिए हैं. 
जब भी कोई बड़ा हादसा होता है 
देश और समाज के साथ ...


ये मेरी बड़ी मदद करते हैं 
अपनी जिम्मेदारी से बच निकलने में. ..
 


तारीख: 18.08.2017                                    कमल किशोर पाण्डेय




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है