आधा अधूरा जीवन

आधा अधूरा जीवन
सफलताओं की कहानी कह गया
जीवन तो जीवन
सफर भी अधूरा रह गया
कहानी जो शुरू की थी
बे पढ़ी रह गई
जिंदगी की राह
क्यों सूनी रह गई
कई अनकहे लक्ष्य और वादे
अपूर्ण रह गए
पूरा करने से पहले ही
क्यों अलविदा कह गए
 


तारीख: 23.06.2024                                    प्रतीक बिसारिया




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है