मैं बेटी हिन्दुस्तान की हिन्दी मेरी बोली है दिलों को जीत ले जो शब्दों से इतनी मीठी मेरी ये बोली है मेरी पहचान, मेरा सम्मान, मेरा गर्व, मेरा गुमान मेरे वतन की जुबान मेरे देश की आन,बान,शान मेरे हिन्द की खुशबू ये मेरी हिन्दी बोली है।
साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com