हिंदी दिवस

हिंदी हमारी पहचान है
हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी हमारी पहचान है,
हिंद के निवासी हम,हिंदी हमारी जान है ।
हिंदी है जन-जन की भाषा,
हिंदी की है सरल परिभाषा,
हिंदी भाव प्रधान है।
हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी हमारी पहचान है।
आजादी के संघर्षों में हिंदी ने हमें एक किया,
मिलकर लड़ो गुलामी से हिंदी ने संदेश दिया ।
हिंदी देश की राजभाषा है हिंदी देश की शान है,
हिंद के निवासी हम,हिंदी हमारी जान है ।

अलग-अलग भाषाओं के शब्दों को इसने अपनाया है,
किसी से ईर्ष्या-द्वेष नहीं,सबको गले लगाया है।
हिंदी बोलना हिंदी लिखना बिल्कुल आसान है,
हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी हमारी पहचान है।

कोई बनी आधुनिक मीरा कोई कलम का जादूगर,
कोई कलम का सिपाही तो कोई राष्ट्रकवि दिनकर।
हिंदी की सेवा का फल है,सब इसकी संतान है,
हिंद के निवासी हम,हिंदी हमारी जान है ।

हिंदी में काम-काज हो कहता संविधान है,
हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी हमारी पहचान है।


तारीख: 08.04.2024                                    राजीव रंजन









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है