जंगल पर राज

जंगल पर राज करने वाले लोग
जंगल से खदेड़ दिये
तुमने सिर्फ इज्जतें ही नही लूटीं
चमड़े तक उधेड़ दिये
और इतने पर भी जुल्म तुम्हारे खत्म नही हुए
तुम और खूंखार होकर आए
आदम खोर की तरह,ताकि खा सको
हमारी देह को,ताकि बाकी ना रहे
कोई नामोनिशान हमारा
ताकि दुनिया को दिखाई ना दे
तुम्हारी बर्बरता का कोई सबूत
ताकि दुनियाँ यही समझे
तुम पर लगे सारे इल्जाम झूठे हैं
और तुम आदमखोर होकर भी
फरिशतों से नजर आओ
बिल्कुल सीधे साधे भोले भाले
 


तारीख: 07.03.2024                                    मारूफ आलम




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है