ख्वाब कोई

ख्वाब कोई आंखों में मैंने पनपने नहीं दिया
खुद को आवारा सडकों पे भटकने नहीं दिया ।
होश सम्भालते ही होना होशियार, मुझे पड़ा
जिम्मेदारियों ने मेरी मुझे बिगड़ने नहीं दिया ।
इससे पहले कि कोई तोड़े मेरा भी दिल यारों
किसी जवाँ हसीं को दिल में बसने नहीं दिया ।
ज़ुर्रत न थी खुशियों को कभी पास आने की
गमों ने उन्हें कभी मेरे आगे फटकने नहीं दिया ।
बस मुसल्सल सफ़र में ही उलझा कर रक्खा
रास्तों ने ही मुझे मंज़िल तक पहुँचने नहीं दिया ।
तक़लीफ़ मेरे वजूद को ही रहा है मुझसे अक़्सर
मुझसे यारों मुझे ही आज तक मिलने नहीं दिया ।


तारीख: 04.03.2024                                    अजय प्रसाद









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है