पेड़ तुम पत्ती तुम ,
फूल सा महकती तुम ,
तुम चंचल तितलियाँ ,
मैं माली ....
चावल तुम दाल तुम ,
स्वादिष्ट सलाद तुम ,
तुम ताकतवर रोटियाँ ,
मैं थाली ....
तकिया तुम चादर तुम ,
सज़ा हुआ बादल तुम ,
तुम शांत रतियाँ ,
मैं दियाली ....
सांस तुम धड़कन तुम ,
साफ मन दरपन तुम ,
तुम जीवन की ख़ुशियाँ ,
मैं सौभाग्यशाली ....