तकदीर देखने का हुनर उन्हें आता था
तदबीर का हुनर नहीं सीख पाए
पाई थीं सभी शक्तियां उन्होंने
प्रयोग का हुनर नहीं सीख पाए
तुरंत चाहते थे
दौलत और ज़र मिले
भूल गए वो की
महत्वाकांक्षा, प्रयासों से मिलकर ही
सफलता का रूप लेती है
पर प्रयासों का हुनर नहीं सीख पाए