प्रेम

तुम हरे हो जाओ,
हरा जैसे कर्नाटक के जंगली पौधे।
सड़क के किनारे खिलो एक फूल की तरह,
बिना परवाह,
तनहा, अकेले, बिना किसी परिचय के।
बिना किसी रोक टोक बढ़ो,
हर दिशाओं में जाओ,
चख लो हर एक स्वाद तुम।
एक कविता बनो,
पर प्रकाशित ना होना।
गुमनाम रहना
एक बच्चे के हृदय में पलना,
जैसे पलता है प्रेम।


तारीख: 05.03.2024                                    विवेक नाथ मिश्रा




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है