दिल कह रहा है मुझसे

दिल कह रहा है मुझसे,
सब कह दूँ आज तुझसे,
माँगा है मैंने रब से ,
मुझे इश्क़ है तुझीसे |


 तुम छोड़कर न जाना ,

वादा है निभाना ,
हद से पार जाना ,
कि देखे ये जमाना|

तोड़कर दुनिया की रस्में ,
आजा प्यार कर ले ,
दिल में आकर दिल से मेरे,
दिल की बात कह दे |

सुन ले आवाज़ मेरी ,
बुला रहा हूँ कब से ,
तोड़कर बंदिशें साड़ी ,
इज़हार मुझसे कर दे |


तारीख: 15.03.2025                                    शीलव्रत पटेरिया




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है