खुद खुदा को भी नाज़ है

 जो ये तेरा मेरा साथ है 
ज़िंदगी परवाज है 
तू मेरा हमराज़ है
खुद खुदा को भी नाज़ है 
 
गीत मैं तू मेरा साज है
जीने का अंदाज़ है
इश्क़ बेपरवाह है
खुद खुदा को भी नाज़ है 
 
कर लिया ऐतबार है
कह दिया कि प्यार है
हो गया इज़हार है
खुद खुदा को भी नाज़ है 

 


तारीख: 14.03.2025                                    शीलव्रत पटेरिया




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है