मैनेजर के पास है जुगाड़
एकाउंटेंट के पास है इलाज
एचआर ने बढ़ा दिया है उत्पादन
मार्केटिंग मैनेजर ने रोक रखा है फंड फ्लो
मालिक ने कर रखी है हड़ताल
मजदूर मुनाफा कूट रहे हैं
दिसंबर की ठंड में लोग सिकुड़े हैं धर्म में
और औरतें लुट रही है चौराहे पर
व्यापार चल रहा है देश बदल रहा है
तुम क्या समझते हो ये छोटी बात है