दो कदम

हम जब भी मिले..
बड़ी-बड़ी इमारतों के बड़े शहर में मिले...
जहाँ दो कदम के फ़ासले भी
-मिलों के सफ़र होते हैं!

हम जब भी मिले....
जिंदगी की भागम-भाग में मिले

माथे पर खिंची लकीरों की शिकन तक जल गई..

मैं तुम्हें देखती रह गई..
तुम मुझे देखते रह गए..
और यह जिंदगी सन्नाटे में गुजर गई!

मैं चाहती तो थी तुम्हें गाँव की उस पगडंडी तक ले जाना..
जहाँ से तुम्हारे पास आने के लिए हर रास्ता सही होता है

मेरे घर के सामने कनेर के पीले-पीले फूल ढकिया भर-भर के गिरते थे!
उन्हें चुन-चुनकर सिर्फ तुम्हारे लिए ही सजाना चाहती थी!

तुम्हें याद तो होगा?
मैंने तुम्हें पहाड़ी वादियों में देखा था..
ऐसे वक्त में
जब आगजनी पहाड़ों पे हर शाम हुआ करती थी..
और उसी बीच
जब एक दिन पहली बार तुम्हें देखा...
तो तपती हुई दोपहरी और
झुलसती झाड़ियां ....सब शीतल हो गयीं

अगर मैं कभी तुम्हें ले जा सकी तो
ले जाऊँगी..
अपने कॉलेज के पीछे दूर तक फैले आम के बगीचे में
और वहाँ के सबसे पवित्र कहे जाने वाले तालाब पर
फिर  उसके किनारे के मंदिर की
सीढ़ियों पर

सीढ़ियों पर बडे इत्मीनान से बैठेंगे हम दोनों
जहाँ गुलमोहर के फूल झर झर कर
गिरते हैं।

अबकी देखना हम ऐसे मिलेंगे जैसे अब तक नहीं मिले
और ये याद रखना!
हम मिलेंगे
मिलेंगे  जरूर...


तारीख: 10.04.2024                                    नीतू झा









नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है