वाहीयात बातों से

वाहीयात बातों  से आपको  हँसाते हैं
आइये कपिल शर्मा का शो दिखातें हैं ।
फुहड़ता कितना हो गया है फायदेमंद
लोग अब बेशरमी से फ़ायदा उठाते हैं ।
उधार की आधुनिकता के अधर में लटके
देखिए कैसे हम खुद की खिल्ली उड़ाते हैं।
सोंच में पड़ी है सभ्यता-संस्कृति,सादगी
और हम निर्लज्ज़्ता से माखौल उड़ाते हैं।
अंतरात्मा दुखी है इंसानियत के पतन पे
जबकी हम जहालत का भी जश्न मनाते हैं।
क्या जाता है तुम्हारे बाप का अजय,बताओ
कौन सा वो  तुम्हारी कमाई दौलत लुटाते हैं।


तारीख: 13.02.2024                                    अजय प्रसाद




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है


नीचे पढ़िए इस केटेगरी की और रचनायें