मोहब्बत के फल

 आजकल उन्हे हमारी यादें मीठी नहीं लगती
मोहब्बत के फल  शायद थोड़े कच्चे रह गये थे

उनकी यादों की जो चिंगारी आँखों ने सहेजकर
दिल में छिपा रखीं थी,
वही चिंगारी आज आग हो, बेकाबू हो
दिल की चारदीवारी को ही झुलसा रही हैं

आजकल हमारे नाम से उनका चेहरा सुर्ख नही होता
मोहब्बत के रंग शायद थोड़े कच्चे रह गये थे


तारीख: 12.06.2017                                    कुणाल






रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है