नयें साल में जीवन एक नये फूल सा खिलता है

सिलसिला सालों का कुछ यूं ही चलता रहता है
बीत जाता है एक तो एक नया रूख लेता है


दिल में समेटकर ढेरों अनुभव जिंदगी के
कुछ आशाओं और निराशाओं से उभरकर


कुछ उथल-पुथल और कुछ ठहराव मन को देकर
कुछ नमकीन आंसू और मीठी मुस्कान भरकर


कुछ फीके रिश्ते भुलाकर और नये रिश्ते संजोकर
कुछ शिकवे-गिले मिटाकर और उमंग दिल में भरकर
फिर नयें साल में जीवन एक नये फूल सा खिलता है।


तारीख: 07.04.2020                                    स्तुति पुरवार




रचना शेयर करिये :




नीचे कमेंट करके रचनाकर को प्रोत्साहित कीजिये, आपका प्रोत्साहन ही लेखक की असली सफलता है